Home > Archived > जनमानस

जनमानस

जेहादी बांग्लादेश और मदहोश सरकार

हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो कुछ हिन्दुओं के साथ घटित हो रहा है वह बांग्लादेश की एहसान फरामोशी का और जेहादी मानसिकता प्रदर्शित करती है। दुनिया इस तथ्य और कथ्य दोनों को अच्छी तरह जानती है कि भारतीय जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर 1972 में आज के जेहादी बांग्लादेश को जन्म दिया था, लेकिन इतना ही नहीं इस बांग्लादेश के लाखों शरणार्थियों को 35 सालों से अपने देश में शरण देकर उनको अपने देश की सम्मानजनक नागरिकता भी हम भारतीयों ने इन गद्दार बांग्लादेशियों को दी है। आज वही बांग्लादेश अपने देश में जेहादी ताकतों से हिन्दुओं का कत्ल करा रहा है और उनके देश की भारत समर्थक मानी जाने वाली राष्ट्रपति खालिद जिया कहती है कि उनके देश में कोई शोषित और पीडि़त नहीं है। एहसान फरोशी की इतनी नग्न तस्वीर दुनिया के किसी कोने में शायद ही कहीं मिले।
यह सभी जानते है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार और कत्लेआम करने वाली जेहादी ताकतें पाकिस्तान के समर्थन और संसाधनों से यह कार्य बांग्लादेश में कर रही है और वही पाकिस्तान भारत में भी सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन को समर्थन और संसाधन भारत में आतंकवादी कार्रवाई करने के लिए दे रहा है, फिर हमारी सरकार बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का विरोध करने में इतनी दुविधा में क्यों है। क्या जेहादी आतंकवाद भी अब भारत सरकार के लिए वोट बैंक की राजनीति है। भारत सरकार को अब छद्म राजनीति को छोड़ कर अपना राष्ट्रधर्म निभाना चाहिए तथा बांग्लादेश की सरकार को कड़ा विरोध दर्ज करना चाहिए जैसा कि श्रीलंका में हमारी सरकार ने तमिलों की सहायता के लिए किया है।

दिलीप कुमार मिश्रा, ग्वालियर

Updated : 24 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top