Home > Archived > धरने के जरिए भारती को बचाने की कोशिश: बिन्नी

धरने के जरिए भारती को बचाने की कोशिश: बिन्नी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लक्ष्मीनगर से विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने मंत्री सोमनाथ भारती को बचाने का आरोप लगाया है। बिन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रेल भवन के सामने धरना देने का मुख्य उद्देश्य कानून मंत्री सोमनाथ भारती को बचाने के लिए था। उन्होंने कहा कि भारती ने महिला से गलत व्यवहार किया है और उन्हें सलाखो के पीछे होना चाहिए। आप के विधायक बिन्नी ने दावा किया कि उनके साथ पांच विधायक है, जो मुद्दों के आधार पर सरकार का विरोध करेंगे। बिन्नी ने कहा कि दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि धरना कर केजरीवाल जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाना चाहते है। बिन्नी ने कहा कि 25 जनवरी को वो सरकार के खिलाफ कुछ और खुलासे करेंगे। बिन्नी ने सोमनाथ भारती पर सख्त धाराएं लगाए जाने के साथ उनके इस्तीफे की भी मांग की।


Updated : 22 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top