जनमानस
म.प्र. पर जेहादियों की बक्र दृष्टि
सुरक्षा एजेन्सियों ने जिस प्रकार विगत दिनों म.प्र. में सिमी के खूंखार आतंकवादियों को पकड़ा है और इन आतंकवादियों की सूचना पर म.प्र. एवं देश के अन्य राज्यों में चल रहे पाकिस्तान एवं अलकायदा की समर्थक सिमी का गेंग का पर्दाफाश किया है, उससे एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि पाक समर्थक जेहादी आतंकवादियों की नजर म.प्र. जैसे शांतिप्रिय और अमनपसंद राज्य पर है और इस्लामिक जेहादी संगठन अब म.प्र. को अपनी नापाक गतिविधियों का केन्द्र बना रहे हैं। म.प्र. सरकार को अब सावधान हो जाना चाहिए तथा प्रदेश की आम जनता को भी अपने प्रदेश तथा देश के हित में सतर्क रहना चाहिए कि कहीं हमारे आसपास हमारी मित्रता और सद्भावना का फायदा उठा कर कोई असामाजिक तत्व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलग्न तो नहीं है और हमें अपने पड़ोस में रहने वाले किसी अन्जान शख्स की गतिविधियां अगर असामान्य नजर आएं तो ऐसे व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह की सूचना अपने थाने में देना चाहिए। हमारा प्रदेश देश के अन्य प्रदेशों से ज्यादा शांत और सुरक्षित है यही कारण है कि यह प्रदेश आतंकियों और असामाजिक तत्वों के लिए अन्य प्रदेशों से ज्यादा सुरक्षित है। इसके अलावा इस प्रदेश के कुछ 'दिग्विजयी मानसिकता के छद्मसाम्प्रदायिक राजनेता भी भाई-चारा और गंगा-जमनी संस्कृति के नाम पर इन आतंकवादियों को अपना राजनैतिक संरक्षण प्रदान करते रहे हैं। इस कारण हमें तथा मध्यप्रदेश सरकार को प्रदेश में चल रहे जेहादी षड्यंत्र से सावधान रहना होगा।
दिलीप कुमार मिश्रा, ग्वालियर