Home > Archived > राज्यसभा की बैठक पांच फरवरी को

राज्यसभा की बैठक पांच फरवरी को

राज्यसभा की बैठक पांच फरवरी को
X

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के विस्तारित हिस्से के तौर पर राज्यसभा की बैठक पांच फरवरी को फिर से बुलाई जाएगी। संभावना है कि​ यह सत्र 21 फरवरी को समाप्त होगा।
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा था, ‘‘संसद की बैठक 5 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगी। यह शीतकालीन सत्र का विस्तार होगा।’’ आगामी सत्र शीतकालीन सत्र का विस्तार होगा। दोनों सदनों में सत्रावसान नहीं घोषित किया गया था। राज्यसभा सचिवालय के महासचिव शमशेर के शरीफ ने कहा, ‘‘राज्यसभा 18 दिसंबर 2013 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। उसकी बैठक पांच फरवरी को सुबह 11 बजे फिर से बुलाई गई है। सत्र 21 फरवरी को समाप्त हो सकता है।’’ उन्होंने बताया कि पांच फरवरी को राज्यसभा की यह कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। लोकसभा चुनाव से पहले लेखानुदान पारित करने के लिए लोकसभा की भी बैठक पांच से 21 फरवरी तक के लिए बुलाई गई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं। लेखानुदान 17 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है। इस सत्र के दौरान सरकार के कुछ भ्रष्टाचार विरोधी विधेयकों का पारित किया जाना सुनिश्चित करने की भी योजना है।

Updated : 19 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top