आस्ट्रेलियन ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं ली ना

आस्ट्रेलियन ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं ली ना
X

मेलबर्न | चीन की ली ना साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दो बार की उपविजेता ली ना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में रूस की एकातेरिना माकारोवा को हराया। टूर्नामेंट की चौथी वरीय खिलाड़ी ली ना ने माकारोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराया।
अपनी इस शानदार जीत के दौरान ली ना ने पांच बार माकारोवा की सर्विस ब्रेक की। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना इटली की फ्लाविया पेनेता से होगा।
पेनेता ने रविवार को ही खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में नौवीं वरीय जर्मनी की एंगलिक केरबर को तीन सेट में हराया। ली ना और माकारोवा के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं और सभी में ली ना विजयी रही हैं। इससे पहले दोनों खिलाड़ी बीते साल अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में भिड़ी थीं, जहां ली ना ने माकारोवा को 6-4, 6-7, 6-2 से हराया था। ली ना 2013 में मेलबर्न पार्क में फाइनल में विक्टोरिया एजारेंका और उससे पहले 2011 में किम क्लाइस्टर्स से हार चुकी हैं। वह चार साल में तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में पहुची हैं।
आस्ट्रेलियन ओपन में ली ना अब तक 39 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें से 31 में उनकी जीत हुई है।

Next Story