आप' को भाता है काम के बजाए 'धरना': जेटली

आप को भाता है काम के बजाए धरना: जेटली
X

नई दिल्ली। भाजपा ने आज राजधानी के कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर ‘नस्लवादी’ सोच रखने का आरोप लगाया। भाजपा के राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि आम आदमी पार्टी जाहिर तौर पर सचिवालय में काम करने के बजाय धरना देने में ज्यादा सुविधा महसूस करती है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में पार्टी ने दिखाया है कि वह सचिवालय में ‘आत्मघाती रूप’ ले चुकी है।
उन्होंने कहा, ‘क्या एक दिन की धरने की योजना कांग्रेस के साथ उसके गैर-पारदर्शी बंदोबस्त को तोड़ने की चाल है? क्या आप सरकार से हटने और सड़कों पर वापस जाने का रास्ता तलाश रही है? या यह कांग्रेस और गृहमंत्री द्वारा उनकी मांग के आगे नहीं झुकने के रवैये को अपने हक में भुनाने की योजना तो नहीं है?’साथ ही जेटली ने कहा कि विदेशी नागरिकों द्वारा कथित तौर पर संचालित मादक पदार्थ तस्करी और देहव्यापार गिरोह के खिलाफ भारती की अगुवाई में कुछ दिन पहले देर रात में छापेमारी ने राजधानी में रहने वाले अफ्रीकी नागरिकों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा, ‘उनका रवैया नस्लवादी लगता है। पार्टी कुछ ही दिन के भीतर अपनी खुद के स्वच्छंद अंदाज का शिकार हो गयी है। भीड़ फैसले नहीं ले सकती।’

Next Story