बिन्नी को पार्टी जारी करेगी कारण बताओ नोटिस

बिन्नी को पार्टी जारी करेगी कारण बताओ नोटिस
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता विनोद कुमार बिन्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सचिवालय में पार्टी के मंत्री और नेताओं ने बैठक की।
इस बैठक के बाद पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हमारे सहयोगी विनोद कुमार बिन्नी की बातों से हमें हैरानी है। बिन्नी ने कभी पार्टी के कोरम में किसी बात को सामने नहीं रखा। यदि उन्हें कुछ कहना था तो पार्टी की बैठक में मुद्दा उठाना चाहिए था। उम्मीदवारों का फैसला लेते वक्त वो भी शामिल थे। ऐसा लगता है कि वो लोकसभा टिकट को लेकर नाराज हैं। पार्टी दिल्ली के विधायक विनोद कुमार बिन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी।
उन्होंने पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन किया किया है। पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। योगेंद्र यादव ने कहा कि उनके बयान से ऐसा लग रहा था कि वो भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। शायद बिन्नी ने हमारा घोषणापत्र नहीं पढ़ा है। उन्हें किसी पद के न मिलने का मलाल है। पार्टी का कहना है कि इस मामले में हम जांच करेंगे जिसका पीएसी अंतिम फैसला लेगी। वहीं, योगेंद्र यादव की ओर से खुद पर लगे इन आरोपों पर बिफरे बिन्नी ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि अपनी बात कहना अनुशासनहीनता है तो 100 बार कहेंगे। पार्टी की ओर से कोई नोटिस आएगा तो मैं उसका जवाब दूंगा लेकिन लिखित में नहीं।

Next Story