Home > Archived > थोक महंगाई दर पांच माह कि निचले स्तर पर

थोक महंगाई दर पांच माह कि निचले स्तर पर

थोक महंगाई दर पांच माह कि निचले स्तर पर
X

नई दिल्ली | खुदरा महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर भी कमजोरी नज़र आई है। दिसंबर में थोक महंगाई दर 5 महीने के निचले स्तरों पर आ गई है। दिसंबर माह के दौरान थोक महंगाई दर में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई है। दिसंबर में थोक महंगाई दर घटकर 6.16 फीसदी हो गई है। वहीं नवंबर में थोक महंगाई दर 7.52 फीसदी पर रही थी।
महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कोर महंगाई दर 2.7 फीसदी से बढ़कर 2.8 फीसदी हो गई है। वहीं अक्टूबर की थोक महंगाई दर 7 फीसदी से संशोधित होकर 7.24 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में खाने-पीने की महंगाई दर 19.93 फीसदी से घटकर 13.68 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में प्राथमिक उत्पादों की महंगाई दर 15.92 फीसदी से घटकर 10.78 फीसदी हो गई है। हालांकि महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में निर्मित उत्पादों की महंगाई दर बिना बदलाव के 2.64 फीसदी पर स्थिर है। लेकिन महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में फ्यूल और पावर की महंगाई दर 11.08 फीसदी से मामूली घटकर 10.98 फीसदी रही।

Updated : 15 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top