Home > Archived > राष्ट्रपति ने मकर संक्रांति, पोंगल और मिलाद-उन-नबी की देशवासियों को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति ने मकर संक्रांति, पोंगल और मिलाद-उन-नबी की देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली । भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को आज लोहड़ी के त्यौहार के साथ कल मनाए जाने वाले मकर संक्रांति, पोंगल और मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि ये त्यौहार सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। उन्होंने कहा कि यह पर्व फसलों की होने वाली कटाई से जुड़ी खुशियों और समृद्धि के प्रतीक हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की ये त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ हमें एक राष्ट्र के रूप में जोड़े रखने में मदद करेंगे । उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि ये पर्व देश की प्रगति में सहायक होंगे तथा देश के समग्र विकास के लिए काम करने के लिए हमें प्रेरित करेंगे।
राष्‍ट्रपति ने पैगंबर मुहम्‍मद के जन्‍म दिवस मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि पैगंबर मुहम्‍मद साहब का, नि:स्‍वार्थ भाव और भाईचारे का उपदेश समाज में एकता और स्‍नेह को बढ़ावा देता है। साथ ही उनके उपदेश हमें मानवता के कल्‍याण के लिए काम करने की प्रेरणा भी देते हैं। साथ ही भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मकर संक्रांति, पोंगल और पैगंबर मुहम्मद के जन्म दिवस मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि ये त्यौहार देशभर में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाए जाते हैं। ये त्यौहार फसल कटाई की शुरूआत के प्रतीक हैं। उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये पर्व सभी के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि लेकर आए।

Updated : 13 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top