Home > Archived > जनमानस

जनमानस

कटासराज मंदिर का पुनरोद्धार और पुनस्र्थापना


900 साल पुराने कटासराज शिव मंदिर को पाकिस्तान ने 66 साल बाद आजादी दी है और अब वहां पहली बार आरती संपन्न हुई है। आजादी के बाद पाकिस्तान बंटवारे में वहां हिन्दुओं का दमन इस कदर हुआ कि हिन्दू संख्या अब वहां ना के बराबर है। यह नेक कार्य करके पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार अपने निजी व्यापारिक उद्योग को बढ़ाने के लिए व भारत से मुनाफा कमाने के लिए ही पंजाब स्थित इस मंदिर के लिए बड़े दिल में प्रदर्शित हुए है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की भावनाओं का यह आश्वासन तब बलवती माना जा सकता था जब मुंबई हमले के गुनहगारों और हमारे देश में सिमी व इंडियन मुजाहिद्दीन के साथ आतंक की गुस्ताखियों पर पूर्ण विराम का विश्वसनीय संदेश मिलता। फिर भी हम भोले बाबा से अनुनय विनय कर सकते हैं कि वो पाकिस्तान को सद्बुद्धि दे। पाकिस्तान से आए तमाम हिन्दुओं को बुलाने के लिए यदि पाक सरकार कोई पहल करे और उन्हें आश्वासन दे कि अब हर हाल में पाक स्थित उनके घरों की बहाली की जाएगी और उन्हें सुरक्षा व स्वतंत्रता की गारंटी मिलेगी तब कोई बात बनती है अन्यथा ऐसे टोटकों से काम चलने वाला नहीं।

हरिओम जोशी, भिण्ड

Updated : 11 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top