पोत्रो सिडनी अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में

पोत्रो सिडनी अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में
X

सिडनी | दुनिया के नंबर पांच खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो सिडनी अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये हैं। पोत्रो ने रूस के चौथे वरीय दिमित्रि तुसरुनोव को सीधे सेटों में 6–4, 6–2 से पराजित किया।फाइनल में पोत्रो का सामना आस्ट्रेलिया के गत चैम्पियन बर्नाड टामिच से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में यूक्रेन के सरगेई स्टाखोवस्की को दो घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 6–7 (4-7), 7–5, 6–3 से मात दी।

Next Story