Home > Archived > जनरेटर बने आलू

जनरेटर बने आलू

आपने बिजली को चालू रखने के लिऎ कई बार जनरेटर का प्रयोग किया होगा और अधिकतर ऎसा होता भी है कि हम जनरेटर से बिजली को ला सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी आलूओं से बिजली आते देखा है। चौंक गये न आप ये सुनकर लेकिन ऎसा ही है। आप चाहे तो आलूओं से भी अपना घर रोशन कर सकते हैं। जी हां, इस तरह की बिजली बनाने के लिय हमे कुछ चीजों को आवश्यकता पडती है। इसमें आलू, तांबे का तार, 1.5 वोल्ट का एक टॉर्च बल्ब, एक बल्ब होल्डर, जिंक की पत्तियां व पीतल की पत्तियां और पेपर क्लिप्स, तथा कैंची की आवश्यकता होती हैं। इन सब साम्रगी को एक-दूसरे से कनेक्ट किया जाता है और बिजली तैयार की जा सकती हैं। है न चौकाने वाली बात इस तरह हम अपने घर को रोशन कर सकते हैं।

Updated : 10 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top