राष्ट्रपति ने किए भगवान जगन्नाथ के र्दशन
X
X
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सुबह पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर मे भगवान जगन्नाथ के र्दशन किये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री मुखर्जी यहां सुबह सात बजे पहुंचे तथा गर्भ गृह मे 45 मिनट बिताये। उन्होने बताया कि श्री मुखर्जी ने 2015 मे होने वाले त्यौहार नवकालबेरा से पहले मंदिर के नवीनीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाये।
Updated : 7 Sep 2013 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire