Home > Archived > रसोई गैस पर सब्सिडी का नकद अंतरण जनवरी से

रसोई गैस पर सब्सिडी का नकद अंतरण जनवरी से

रसोई गैस पर सब्सिडी का नकद अंतरण जनवरी से
X

नई दिल्ली | बीस जिलों में पायलट कार्यक्रम की सफलता के बाद घरेलू गैस पर सब्सिडी के नकद अंतरण (डीबीटी) को अब पहली जनवरी से और 289 जिलों में लागू किया जाएगा। इसके तहत 14.2 किलो के एलपीजी के सिलिंडर पर सब्सिडी के 435 रुपये उपभोक्ताओं के खाते में पहले ही जमा कराए जाएंगे। इसकी मदद से ग्राहक गैस एजेंसी से पूरे दाम पर रसोईं गैस खरीद सकता है। दिल्ली में 14.2 किलो के का सब्सिडी वाला सिलिंडर 410 रुपये का है। सिलिंडर खरीदने की तारीख को ही ग्राहक के आधार संख्या से जुड़े बैंक खाते में अगले सिलिंडर के लिए सब्सिडी की राशि अंतरित कर कर दी जाएगी। कुल मिलाकर साल में नौ सिलिंडरों के लिए नकद अंतरण प्रदान किया जाएगा। एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब यह योजना आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी, पश्चिम गोवा, हिमाचल प्रदेश के शिमला, केरल के कोट्टायम, मध्यप्रदेश के होशंगाबाद सहित कुल 34 जिलों में लागू कर दी गई है।

Updated : 4 Sep 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top