पेशावर में कार बम विस्फोट में 29 लोगों की मौत

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक घायल हो गए। पिछले रविवार से यह तीसरा बम हमला है।
विस्फोट यहां एक पुलिस थाने के नजदीक किस्सा खवानी बाजार में हुआ। खबरों में कहा गया है कि विस्फोट पुलिस थाने के पास खड़ी एक कार में हुआ। विस्फोट के बाद आग लग गई और कम से कम आठ दुकानें जल गईं। धमाके के बाद घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कारों, मोटरसाइकिलों और जली दुकानों के साथ भयावह दृश्य था।
विस्फोट ऐसे समय हुआ जब दुकानें खुल रही थीं। पिछले रविवार से यह तीसरा विस्फोट है। विगत रविवार को यहां एक ऐतिहासिक चर्च पर हुए दोहरे आत्मघाती बम हमले में 80 से अधिक लोग मारे गए थे।
Next Story