पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द की जाए : भाजपा

पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द की जाए : भाजपा
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आज जम्मू में आतंकी हमले की बेहद कड़ी निन्दा की है। न्यूयार्क दौरे पर गये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात का भाजपा पहले से ही विरोध कर रही थी। ऐसे में इस आतंकी हमले के बाद भाजपा ने इस वार्ता का विरोध और तीव्र कर दिया है।
भाजपा ने जम्मू के कठुआ और सांबा में हुए फिदायिन हमले की भर्त्सना की है। भाजपा नेता और प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री को 26/11 हमले जैसी स्थिति दोहरानी चाहिए। और इस बार भी पाक के साथ कोई वार्ता नहीं करनी चाहिए जब तक कि सीमा पर आतंकी हमले ना बंद हो। जावडेकर ने कहा कि पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकियों को बनाने में किया जाता है। और ये सिर्फ भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जम्मू में हुए दोहरे हमले की निंदा करते हैं और यही आग्रह करते है कि प्रधानमंत्री को ऐसी हालत में न्यूयार्क में पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ कोई वार्ता नहीं करनी चाहिए।

Next Story