इस हमले की निंदा के लिए शब्द काफी नहीं : पीएमओ

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में इसकी कड़ी निंदा की गयी है। पीएमओ ने कहा है कि यह शांति प्रक्रिया पर हमला है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले के कारण न्यूयार्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वार्ता पर असर को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पीएमओ की ओर से जारी औपचारिक बयान में कहा गया है कि अमन के दुश्मनों की एक और बर्बर कार्रवाई हमारे सामने आयी है। ये शांति प्रक्रिया पर हमला किया गया है। इस हमले की निंदा के लिए शब्द काफी नहीं है। बयान में यह भी कहा गया है कि यह शांति के दुश्मनों की उकसावे की कार्रवाई है। लेकिन आतंकियों को हराने का हमारा पक्का इरादा है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हमें पता चला है कि पुलिस और सेना पर आतंकी हमला हुआ है, इस संबंध में सूचना इकट्ठी की जा रही है। जम्मू के सांबा और कठुआ में दो आतंकी हमला हुआ है। जिसमें पुलिस और सेना दोनो कैंप पर आतंकियों ने हमले किये है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी और जवान शहीद हुए हैं।