उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

X
नई दिल्ली | देश की राजधानी समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आवारन से 69 किलोमीटर की दूरी पर था और इसका झटका कराची, हैदराबाद, लरकाना और सिंध प्रांत के अन्य कस्बों और शहरों में महसूस किया गया।
भारत की राजधानी दिल्ली में आज शाम 5:05 बजे महसूस किया गया। दिल्ली के अलावे उत्तर भारत के कई इलाके में झटके महसूस किए गए। दिल्ली और नोएडा की ऊंची इमारतों तथा दफ्तर में बैठे लोगों ने ये झटके महसूस किए, जिसके बाद लोग घबराकर बाहर निकल आए। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.4 थी। हालांकि पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी।
Next Story