बिहार में मगध एक्सप्रेस में आग, कोई हताहत नहीं

बक्सर। दिल्ली से इस्लामपुर की ओर जा रही मगध एक्सप्रेस में सोमवार की सुबह उस समय आग लग गई, जब ट्रेन चौसा स्टेशन पहुंचने वाली थी। हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है।
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मुगलसराय में चौसा स्टेशन के पास नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस के एसी कोच में सोमवार को आग लग गई। रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन के मुगलसराय स्टेशन से खुलते ही एसी कोच में धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर मौजूद यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद ट्रेन को चौसा स्टेशन पर रोका गया।
सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के चौसा स्टेशन पर रुकते ही डिब्बे में सवार सभी यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद डिब्बे को अलग कर आग पर काबू पा लिया गया है। पूरा डिब्बा जलकर खाक हो गया है। हालांकि, इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Next Story