राष्ट्रपति दक्षिण भारत के तीन शहरों की यात्रा पर कल होंगें रवाना

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आगामी 23 से 26 सितंबर, 2013 के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति 23 सितंबर, 2013 को कर्नाटक के मैसूर में जेएसएस महाविद्यापीठ के जेएसएस अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। वे 24 सितंबर, 2013 को सैनिक स्कूल बीजापुर के स्वर्ण जयंती समारोहों का भी शुभारंभ करेंगे।
24 सितंबर, 2013 को राष्ट्रपति चेन्नई में दक्षिण भारतीय फिल्म कामर्स चैंबर द्वारा आयोजित भारतीय सिनेमा के शताब्दी समारोहों की शोभा बढ़ाएंगे। साथ ही पुडुचेरी में राष्ट्रपति 25 सितंबर, 2013 को पांडचेरी विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
Next Story
