योग गुरू रामदेव को हीथ्रो हवाई अड्डे पर रोका, छह घंटे हुई पूछताछ
X
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव को हीथ्रो हवाई अड्डे पर ब्रिटिश सीमा शुल्क अधिकारियों ने पूछताछ के लिए करीब छह घंटे से अधिक समय तक रोके रखा। माना जा रहा है कि बाबा रामदेव यहां व्यापारिक वीजा के बजाय विजीटर वीजा पर आए थे इसलिए सीमा शुल्क अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान रामदेव से कुछ उन दवाओं के बारे में पूछा गया जिन्हें वह अपने साथ यहां लाए हैं। इस संबंध में योग गुरू रामदेव के प्रवक्ता ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि योग गुरु को किस लिए हीथ्रो पर छह घंटे से अधिक समय तक रोक कर रखा गया। वह अपने साथ अपने निजी सामान के अलावा कुछ भी नहीं लिए हुए थे। गौर हो कि बाबा रामदेव यहां एक समारोह में भाग लेने के लिए आए हैं। समारोह के आयोजकों में से एक ने बताया कि वह अपने साथ हिंदी और संस्कृत में लिखी कुछ किताबें लिए हुए थे जिसे लेकर उनसे पूछताछ की गयी है। हालांकि उन्हें रोके जाने का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वह यहां अगले कुछ दिन में स्वामी विवेकानंद की 120वीं वर्षगांठ मनाए जाने के मौके पर पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेने आए हैं।