Home > Archived > जनमानस

जनमानस

जमाखोरों पर अंकुश लगाए सरकार

जब से केन्द्र में कांग्रेसनीत संप्रग सरकार ने सत्ता संभाली है तब से कई क्षेत्रों में संकट बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर महंगाई तो लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार इस पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। तेल कंपनियों को सरAभी आसमान छू रहे हैं। प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार को चाहिए कि जो भी लोग जमाखोरी करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई कराए। छापे मारे जाएं और जमाखोरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। जब इस प्रकार की कार्रवाई पूरे देश में प्रारंभ होगी तब मुझे ऐसा लगता है कि खाद्य पदार्थों के दाम जमीन पर आ जाएंगे

सुमित राठौर, ग्वालियर

Updated : 21 Sep 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top