रिर्जव बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, बाज़ार गिरे
X
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने मौद्रिक नीति की घोषणा कर दी है। आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन की यह पहली मौद्रिक नीति है। नई मौद्रिक नीति में रेपो रेट को बढ़ाया गया है वहीं एमएसफ दर को घटाया गया है। नई मौद्रिक नीति में आरबीआई ने मार्जिनल स्टैंडिंग फैसलिटी (एमएसएफ) दर को 0.75 फीसदी घटाया है। अब एमएसफ दर घटकर 9.5 फीसदी हो गई है। हालांकि, आरबीआई ने रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ाया है, जिसकी बाजार को उम्मीद नहीं थी। अब रेपो रेट 7.5 फीसदी हो गया है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट 6.5 फीसदी हो गया है। सीआरआर बिना बदलाव के 4 फीसदी पर स्थिर है।
आरबीआई का कहना है कि मौजूदा कारोबारी साल के बाकी महीनों में थोक महंगाई अनुमानित दर से ज्यादा रहने की संभावना है। वहीं, रिटेल महंगाई दर कई सालों से ऊंची स्तर पर बनी हुई है। उचित कदम न उठाए जाने पर महंगाई में और उछाल आने की आशंका है। आरबीआई के मुताबिक बेहतर मॉनसून रहने के बावजूद बढ़ती महंगाई को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। रुपये में कमजोरी और महंगाई की वजह से अच्छे मॉनसून का फायदा नहीं मिलेगा। महंगाई और ग्रोथ के बीच संबंध पर नजर रखी जाएगी। मौद्रिक नीति की घोषणा के साथ ही शेयर बाज़ार में भारी गिरावट को देखने को मिली है। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 420 अंकों की भारी गिरावट नज़र आई है और एनएसई का निफ्टी 6000 के करीब पहुंच गया है।