आसाराम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

X
जोधपुर | यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी आसाराम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया है। एक दिन की रिमांड आज खत्म होने के बाद जोधपुर पुलिस ने उन् हें कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने कोर्ट से आसाराम की रिमांड आज नहीं मांगी। आसाराम के वकील ने उनकी तबियत खराब होने का हवाला देते हुए जमानत की अर्जी दाखिल की है, जिसपर मंगलवार को सुनवाई होगी। अब तक आसाराम ने पुलिस पूछताछ में खुद को बेकसूर बताया है। आसाराम ने पुलिस के सामने कहा है कि उन्होंने इस लड़की को कभी नहीं बुलाया।
उल्लेखनीय है कि आसाराम को गत 31 अगस्त की देर रात इंदौर से गिरफ्तार करके कल यहां अदालत में पेश किया गया जहां उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
Next Story