आंध्र प्रदेश के 9 सांसद लोकसभा से निलंबित

आंध्र प्रदेश के 9 सांसद लोकसभा से निलंबित
X

नई दिल्ली | लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आंध्र प्रदेश के नौ सांसदों को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के विरोध में सदन की कार्यवाही लगातार बाधित करने की वजह से सदन से पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
अध्यक्ष ने संसदीय कार्यवाही के नियम 374(ए) के तहत तेलगू देशम पार्टी (तेदपा) के चार और कांग्रेस के पांच सांसदों का नाम लिया, जिसके अंतर्गत वे स्वत: पांच दिनों के लिए लोकसभा से निलंबित हो गए। इस नियम के तहत अध्यक्ष द्वारा नाम लिए गए सांसद स्वत: लोकसभा की लगातार पांच बैठकों के लिए या फिर पांच दिन से कम सदन की जितनी भी बैठकें बची हो, उसके लिए निलंबित हो जाते हैं।
ये सांसद तेलनगांना के गठन के फैसले का विरोध कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही इन सांसदों ने संयुक्त आंध्र प्रदेश की मांग करते हुए नारेबाजी की। वे अध्यक्ष के अनुरोध के बावजूद शांत नहीं हुए। इसे देखते हुए, अध्यक्ष ने कहा, "मैं नियम 374 (ए) के तहत आपके नाम लेती हूं। आप तत्काल सदन की सीमा से बाहर जा सकते हैं।"
इसके बाद मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले 23 अगस्त को इसी मसले पर 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। कांग्रेस नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी दे दी है।

Next Story