नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज उन रिपोर्टों को खारिज किया जिसमें कहा जा रहा है कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के दौरान 200वां टेस्ट खेलने के बाद अपने भविष्य पर विचार करने को कहा है। बोर्ड के सीनियर अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है. हमने तेंदुलकर और पाटिल दोनों से बात की है, इस तरह की बातचीत कभी हुई ही नहीं। ’’ ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला तेंदुलकर का विदाई श्रृंखला हो सकती है।, लेकिन पाटिल ने खुद इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इस सीनियर क्रिकेटर के भविष्य में बात की है। पाटिल ने कहा ,‘‘ सचिन से मिलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन मैं पिछले 10 महीने से उससे नहीं मिला हूं। मैंने उसे फोन नहीं किया और न ही उसने मुङो. हमने किसी बारे में बात नहीं की। यह सब बकवास है। ’’
रिपोर्ट में कहा गया कि क्रिकेट बोर्ड द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर में दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के आयोजन के फैसले के बाद पाटिल ने तेंदुलकर से मुलाकात की। रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया कि पाटिल ने तेंदुलकर से कहा कि चयनकर्ता उनके 200वें टेस्ट के बाद उनके भविष्य के बारे में फैसला लेंगे।
अभी तक तेंदुलकर खेल के इतिहास में सर्वाधिक 198 टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 51 शतक हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में वह 49 शतक बना चुके हैं। तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 16000 रन बना चुके हैं लेकिन पिछले 10 टेस्ट में वह सिर्फ दो अर्धशतक बना सके हैं। विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पिछला शतक उन्होंने जनवरी 2011 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। फिलहाल वह चैम्पियंस लीग की तैयारी में जुटे हैं जिसमें मुंबई इंडियंस को पहला मैच 21 सितंबर को राजस्थान रायल्स से खेलना है।
Latest News
- मुख्यमंत्री ने की खंडवा जिले की समीक्षा, कहा- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस प्राथमिकता
- हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार
- अब ATM कार्ड के बिना ही निकाल सकेंगे पैसे, जानिए कैसे काम करेगा सिस्टम
- एफआईएच प्रो लीग : भारतीय हॉकी टीम घोषित, रानी की वापसी
- अमेरिका से यूरोप तक पहुंचा मंकीपॉक्स, भारत में भी बढ़ रहा खतरा, WHO ने चेताया
- IPL के फाइनल में लांच होगा लाल सिंह चड्डा का ट्रेलर, आमिर खान ने बनाई योजना
- 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर की उपलब्धि, 3 महीनों में दूसरी बार विश्व चैंपियन को हराया
- भाजपा-कांग्रेस में ठेला चलने पर छिड़ी जुबानी जंग, कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री का पलटवार
- राहुल गांधी के बयान पर भड़की भाजपा, लंदन में कांग्रेस नेता ने कही ये...बात
- मुख्यमंत्री योगी ने विधायकों को दी सीख, कार्यों के जरिए आदर्श स्थापित करें

बीसीसीआई ने पाटिल और सचिन के बीच बातचीत संबंधित रिपोर्टो को खारिज किया
X
X
Updated : 2013-09-18T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire