उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो: राजनाथ

उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो: राजनाथ
X

नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर हिंसा का मामला पूरी तरह से एक राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। जिसके चलते इस सियासी मामले पर सभी दलों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। भाजपा ने सीधे तौर पर उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर डाली है। वहीं दूसरी ओर राज्य में दंगा भड़काने के आरोप में प्रशासन अगले कुछ घंटों में कुछ नेताओं को हिरासत में लेने की तैयारी में है।
उत्तर प्रदेश के मुज्फ्फरनगर में हुयी सांप्रदायिक हिंसा का हवाला देकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र को इस मामले पर हस्तक्षेप करना चाहिए और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। राजनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बांटो और राज्य करो की नीति पर चल रही है।



Next Story