राहुल गांधी कल राजस्थान दौरे पर
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगे। इस दौरान कोटा संभाग के बारां और झालावाड़ में सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने साथ ही बारां की कृषि उपज मण्डी में कांग्रेस की किसान रैली को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी मंगलवार को सुबह 11 बजे झालावाड़ पहुंचेगे, जहां परवन नदी और सिंचाई पेयजल परियोजना का शिलान्यास करेगे। साथ ही 250-250 मेगावाट की दो बिजली इकाईयों की नींव रखेंगे। इसके बाद बारां जिलें में बड़ी किसान रैली को संबोधित कर हाडौती अंचल में चुनावी बिगुल बजाएंगे। राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देवली की सभा में भाषण देने के बाद बांरा पहुंचे। तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान भी बारां पहुंच चुके है। कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी की किसान रैली हाडौती अंचल की सबसे बड़ी रैली होगी।