बिग बॉस होस्ट करना मुश्किल काम: सलमान

बिग बॉस होस्ट करना मुश्किल काम: सलमान
X

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान 15 सितंबर से टीवी पर शुरू होने वाले रिएल्टी शो बिग बॉस को होस्ट करने जा रहे हैं। भले ही इससे पहले तीन सीजन को होस्ट कर चुके हों लेकिल सलमान को यह काम बड़ा मुश्किल लगता है।
सलमान खान का कहना है कि उनके लिए बिग बॉस शो को होस्ट करना बेहद मुश्किल काम है। सलमान इसके पूर्व बिग बॉस के तीन सीजन को होस्ट कर चुके हैं और अब चौथी बार इस शो को होस्ट करने जा रहे हैं। सलमान ने कहा कि एक होस्ट होने के नाते कई बार सेट पर मुझे कई चीजे उबाऊ लगने लगती हैं। मुझ पर निर्णय लेने का दबाव होता है और मैं निर्णय लेना पसंद नहीं करता। सलमान ने कहा कि बिग बॉस के सेट पर यदि मैं किसी से कोई सवाल करता हूं तो उसे भी अपना जवाब देने का अधिकार होता है। यह मेरे लिए बेहद मुश्किल स्थिति होती है और हमे उस स्थिति से निपटना होता है।
उल्लेखनीय है कि कलर्स पर बिग बॉस सीजन-7 इस बार 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार इस शो में 14 प्रतिभागी अपनी अपनी किस्मत आजमाएंगे। 

Next Story