दिल्ली विश्वविद्यालय में अभाविप ने मारी बाजी

X
नई दिल्ली | दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने तीनों महत्वपूर्ण पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पर कब्जा जमाया है जबकि कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को मात्र एक सीट मिली है। अभाविप के अमन अवाना अध्यक्ष पद पर विजयी हुए हैं। जबकि अभाविप के उत्कर्ष चौधरी और राजू रावत क्रमश: उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव पद पर विजयी घोषित किए गए हैं। वहीं, एनएसयूआई के खाते में मात्र सचिव पद गया है। एनएसयूआई की करिश्मा ठाकुर ने सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज की है।
Next Story
