प्रधानमंत्री पद के लिए आज हो सकती है मोदी के नाम की घोषणा

प्रधानमंत्री पद के लिए आज हो सकती है मोदी के नाम की घोषणा
X

नई दिल्ली | गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद की घोषणा हो सकती है। शाम पांच बजे भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज भी उपस्थित रहेंगे। इससे पहले गुरुवार देर रात तक पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह उन नेताओं के मान-मनौव्वल में जुटे रहे जो मोदी पर घोषणा को विधानसभा चुनावों तक टालने की वकालत कर रहे हैं। भाजपा सूत्रों ने कहा कि मोदी के उन्नयन की घोषणा की जा सकती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी वरिष्ठ नेताओं से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के विरोध को हल्का करने का भी प्रयास किया। राजनाथ ने कहा कि कोई भी किसी के विरोध में नहीं है। हम सभी के साथ बातचीत करने के बाद उपयुक्त समय पर घोषणा करेंगे।
आडवाणी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में शिरकत करेंगे यह तो तय हो गया है लेकिन बैठक में वह नरेंद्र मोदी के नाम का विरोध ना करें और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर वोटिंग कराने की नौबत ना आए, यह कोशिश पार्टी के आला नेता कर रहे हैं।
इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार रात ट्वीट किया था, 'आडवाणी जी जनभावना को समझने में चूक रहे हैं। आडवाणी जी ने ही अटलजी को प्रधानमंत्री का प्रत्याशी घोषित किया था। अब उन्हें नमो (नरेंद्र मोदी) के लिए भी वही करना चाहिए।' पार्टी सूत्रों ने बताया कि आडवाणी के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज भी मोदी को पेश किए जाने का फैसला इस वर्ष के आखिर तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों तक टालने के हक में हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि घोषणा करने के लिए राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने आडवाणी और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता डॉ. मुरलीमनोहर जोशी से भी मुलाकात की। भाजपा ने बार-बार दोहराया है कि प्रधानमंत्री प्रत्याशी का फैसला संसदीय बोर्ड में लिया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक शाम पांच बजे होगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजनाथ सिंह बोर्ड के सदस्यों से व्यक्तिगत बातचीत करने के बाद नरेंद्र मोदी पर घोषणा करेंगे।

Next Story