भाजपा ही देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर सकती है: मोदी

भाजपा ही देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर सकती है: मोदी
X

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की कांग्रेस नीत गठबंधन सरकार पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि इस सरकार के पास निर्णय करने का अधिकार भी नहीं है। आज जयपुर में सुराज संकल्प यात्रा के औपचारिक समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को जोरदार बढ़ावा दिया है और जो जितना ज्यादा भ्रष्टाचार करता है, पार्टी में उसी को तरक्की मिलती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस पर एक ही परिवार का अधिकार रहा है और पूरी पार्टी एक ही परिवार तक सीमित होकर रह गई है।
मोदी ने जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी दीयाकुमारी और मशहूर खिलाड़ी ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया। 

Next Story