जनमानस

अपराधी बाहर हों
हमारे देश की राजनीति में अपराधी, बाहुबली, दबंग और जाति के पोषकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यह स्वार्थी और पद की बढ़ोतरी देश और समाज के लिए बेहद घातक है। प्रत्येक राजनैतिक दल अपनी पैठ और सत्ता के लिए जातिगत समीकरणों की चौसर बैठा रहा है। जिसके कारण अपराधी और भ्रष्ट किस्म के लोग राजनीति में उच्च पद प्राप्त कर चुके हैं। यह हमारी राजनीति का और देश का दुर्भाग्य है कि जिन सफेद पोशों को जेलों में होना चाहिए था वे संवैधानिक पदों पर बैठ कर देश और समाज का खून चूस रहे हैं। यह विडंबना आज की राजनीति ने पैदा की है। समय रहते अगर अपराधी राजनीति से बाहर नहीं किए गए तो हम संकटों से घिर जाएंगे।
मुकेश घनघोरिया, घाटीगांव
Next Story
