पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 42 आतंकी शिविर

नई दिल्ली | सरकार ने कहा कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 42 आतंकी शिविर चल रहे हैं और पिछले तीन साल में नियंत्रण रेखा पार कर लगभग 270 आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुसे हैं। गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने लोकसभा को बताया कि 2010 से 2012 के बीच नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों द्वारा 1000 बार भारत में धुसपैठ की कोशिश की गयी।
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि घुसपैठ का प्रयास करने के दौरान 160 आतंकवादी सुरक्षाबलों के हाथों मारे गये जबकि 570 अन्य सीमा के उस पार वापस लौट गये। भारतीय सुरक्षाबलों की कडी चौकसी के कारण ऐसा हुआ।
सिंह ने कहा कि 2010 में हालांकि 95 आतंकवादी, 2011 में 52 और 2012 में 121 आतंकवादी नियंत्रण रेखा से होकर जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने में सफल रहे।
Next Story