अफगानिस्तान में हमले की अमेरिका ने की निंदा

वॉशिंगटन | अमेरिका ने अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास हुए आत्मघाती बम हमले की घटना की निंदा की है। इस हमले में 12 लोग मारे गए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका जलालाबाद शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास आत्मघाती बम हमले की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इस हमले में महिलाओं, बच्चों सहित बेकसूर नागरिक मारे गए। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका और भारत, अफगानिस्तान में दीर्घकालिक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए वहां के नागरिकों के साथ काम करने की खातिर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस विवेकहीन हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदना जताते हैं।
प्रवक्ता कहा कि आज के हमले के बावजूद, हम हमारे अफगान, भारतीय और अन्य अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि अफगानिस्तान हिंसा से मुक्त हो और सुरक्षित माहौल के साथ समृद्धि की राह पर आगे बढ़े। पाकिस्तान की सीमा से लगे जलालाबाद शहर में कल इन खबरों की पृष्ठभूमि में विस्फोट हुआ कि आईएसआई समर्थित हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में भारतीय प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश रच रहा है।
