आज पेश नहीं हुए तो गिरफ्तार हो सकते हैं आसाराम बापू

जयपुर | नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू अगर आज जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं होते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के राजस्थान पुलिस के सामने पेश न होने की स्थिति में उन्हें खोजने और हिरासत में लेने के लिए एक पुलिस दल गठित किया गया है। 16 वर्षीया लड़की द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत किए जाने के संदर्भ में उन्हें पुलिस के समक्ष पेश होना है। उन्हें पेश होने के लिए पुलिस द्वारा दी गई अवधि का शुक्रवार को अंतिम दिन है। आसाराम के इंदौर स्थित आश्रम में मंगलवार को नोटिस भेज कर उन्हें जोधपुर पुलिस के सामने पूछताछ के लिए 30 अगस्त तक पेश होने के लिए कहा गया था।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस के सामने उनके पेश होने की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो रही है। अगर वह पेश नहीं होते तो उस स्थिति के लिए हमने एक टीम गठित की है जो उनके पास जाएगी और उन्हें हिरासत में लेकर जोधपुर लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।" लड़की ने राजस्थान के जोधपुर शहर में आसाराम द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दिल्ली पुलिस से 20 अगस्त को की थी। आसाराम हालांकि, इन आरोपों का खंडन कर रहे हैं।
पीड़ित लड़की आसाराम के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम में पढ़ती है और लड़कियों के छात्रावास में रहती है। पुलिस ने होस्टल की वार्डन, होस्टल सेवक और आसाराम के केयरटेकर शिवा को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है। हालांकि, अभी कोई पेश नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु ने 20 सितंबर तक की मोहलत मांगी थी। उन्होंने कहा, "आसाराम को उनके द्वारा बताई गई वजहों के आधार पर छूट नहीं दी जा सकती।