आडवाणी प्रधानमंत्री पद के बेहतरीन उम्मीदवार : शत्रुघ्न

आडवाणी प्रधानमंत्री पद के बेहतरीन उम्मीदवार : शत्रुघ्न
X

नई दिल्ली | भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के लिए बेहतरीन उम्मीदवार बताया है। शत्रुघ्न ने यह भी कहा कि मोदी को वर्ष 2014 के आम चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति का अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए था, क्योंकि उन्हें भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भ्रष्टाचार तथा महंगाई जैसे मुद्दे पीछे छूट गए हैं। एक साक्षात्कार में बिहार की पटना साहिब सीट से भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने कहा, "यदि मोदी के चयन का मानदंड लोकप्रियता है तो अमिताभ बच्चन को इस देश का राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।" शत्रुघ्न ने दो दिन पहले भी यह कहकर भाजपा को इस मुद्दे पर असमंजस में डाल दिया था कि जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। प्रधानमंत्री पद के लिए आडवाणी को सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार बताने वाले शत्रुघ्न ने उनकी बढ़ती उम्र के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यदि 80 वर्षीय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हो सकते हैं तो 85 साल की उम्र में आडवाणी क्यों नहीं? यह पूछे जाने पर कि वह मोदी की आलोचना क्यों कर रहे हैं, सिन्हा ने कहा कि वह सच बोल रहे हैं। यदि सच बोलना बगावत है तो वह बागी कहलाना पसंद करेंगे।

Next Story