बांगा बीट्स आईबीएल से बाहर

हैदराबाद | पारूपल्ली कश्यप की हार के साथ बांगा बीट्स टीम इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।
लीग के छठे चरण में मंगलवार को गॉचीबोली स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले पुरुष एकल मैच में हैदराबाद हॉटशॉट्स के खिलाड़ी एस. तानोंगसाक ने कश्यप को 21-20, 21-18 से हराया।
सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बीट्स को हॉटशाट्स को 5-0 के अंतर से हराना था लेकिन पहले मैच में कश्यप की हार के साथ उसकी यह चुनौती समाप्त हो गई है।
अब अगर बीट्स इस मैच को 4-1 से भी जीत लेते हैं तो उनके खाते में पांच अंक जुड़ेंगे और उनके कुल 14 अंक ही होंगे। हॉटशॉट्स के 15 और मुम्बई मास्टर्स के 15 अंक हैं।
हॉटशॉट्स का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है और अब बीट्स की हार के साथ मास्टर्स भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अवध वॉरियर्स और पुणे पिस्टंस टीमें 16-16 अंकों के साथ पहली ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। सेमीफाइनल 28-29 अगस्त को और फाइनल 31 अगस्त को होना है।