परिक्रमा रुकवाने में कांग्रेस का हाथ नहीं: खुर्शीद

एटा | विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि विहिप की 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा रूकवाने में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है। यह रोक समाजवादी पार्टी की सरकार ने लगायी है।’
खुर्शीद ने कहा, ‘किसी भी व्यक्ति या देशवासी को अधिकार है कि उसके धर्म की जो भी व्यवस्था है सरकार उसका सम्मान करे। मैं यह समझता हूं कि इसमें किसी की दो राय नहीं हो सकती। लेकिन धर्म को राजनीति बना लिया जाए, राजनीति का एक साधन बना लिया जाए हम इसका विरोध करते हैं।’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें, लेकिन अंतिम निर्णय उन्हीं को करना है। पाक सीमा पर आए दिन युद्ध विराम का उल्लंघन करने पर उन्होंने कहा, ‘हमारे सैनिक भी उसका जवाब दे रहे हैं ताकि कोई ये न समझे कि हम कमजोर हैं और सुरक्षा करने में हमारा संकल्प मजबूत नहीं है।’ 

Next Story