आज हो सकती है आसाराम से पूछताछ

जोधपुर | राजस्थान पुलिस आसाराम से पूछताछ के लिए अहमदाबाद रवाना हो सकती है। पुलिस की एक टीम को छिंदवाड़ा गुरुकुल भेजा गया है जहां आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की पढ़ती है। इस मामले में कुछ अहम सबूत हाथ लगने के बाद पुलिस आसाराम से पूछताछ की तैयारी में है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुकुल से कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं और अब हम आसाराम से पूछताछ के लिए अपनी एक टीम अहमदाबाद भेजने की योजना बना रहे हैं। उन्हें यहां लाया जा सकता है। अधिकारी ने इस बात की तस्दीक नहीं कि पुलिस टीम अहमदाबाद कब रवाना होगी। अधिकारी ने बताया, छिंदवाड़ा से पुलिस टीम के आने के बाद रविवार को ऐसा हो सकता है।
Next Story