आसाराम को मिली राहुल और सोनिया के विरोध की सजा: उमा भारती

आसाराम को मिली राहुल और सोनिया के विरोध की सजा: उमा भारती
X

नई दिल्ली | नाबालिग से रेप केस में फंसे आसाराम बापू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। इस बीच, ऐसी मुश्किल घड़ी में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और उमा भारत उनके बचाव में उतर आई हैं। तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि साधु-संतों को ऐसा आचरण करना ही नहीं चाहिए जिससे इस तरह की नौबत आए। आसाराम का बचाव करते हुए उमा भारती ने ट्वीट किया, 'संत आसाराम बापू निर्दोष. सोनिया और राहुल गांधी के विरोध की उनको सजा मिली। संत उनके साथ हैं।' अशोक गहलोत ने कहा, 'उन्होंने जोधपुर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्ष जांच करें और सच्चाई के अनुसार कार्रवाई हो।'
आसाराम की गिरफ्तारी के मामले में कहा कि पुलिस तफ्तीश कर रही है और तफ्तीश के बाद ही कुछ भी तय होगा।


Next Story