बाजार में भारी गिरावट, 700 अंक टूटा

मुबंई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बाज़ार भारी गिरावटके साथ खुले। सेंसेक्स आज 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिली। फिर डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट बढ़ते ही घरेलू बाजारों पर बिकवाली का दबाव बढ़ने लगा। डॉलर के मुकाबले रुपया अबतक के सबसे निचले रिकॉर्ड स्तर 61.99 तक टूट गया है। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपये का सबसे निचला स्तर 61.80 था।
इस बीच बीएसई के सभी इंडेक्स में जोरदार गिरावट हावी है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। रियल्टी, बैंक, पावर, मेटल, कैपिटल गुड्स और पीएसयू शेयरों में बिकवाली से भी बाजार दबाव में हैं। दिग्गज शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी का रुख है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 496 अंक यानि 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 18,872 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 167 अंक यानि करीब 3 फीसदी गिरकर 5,575 पर आ गया है।