Home > Archived > जम्मू में कर्फ्यू में ढील, किश्तवाड़ में तनाव कायम

जम्मू में कर्फ्यू में ढील, किश्तवाड़ में तनाव कायम

जम्मू | जम्मू में चार दिनों बाद मंगलवार को कर्फ्यू में शाम चार बजे से छह बजे तक ढील दी गई। जबकि किश्तवाड़ में कर्फ्यू में कोई छूट नहीं दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि कठुआ, सांबा, रेयासी, उधमपुर और कुछ अन्य इलाकों में भी कर्फ्यू में ढील दी गई। अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू में ढील का फैसला स्थिति में सुधार के आधार पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि किश्तवाड़ में शुक्रवार को ईद-उल-फितर के मौके पर हुए सांप्रदायिक संघर्ष के बाद किश्तवाड़ और अन्य जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया। स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए शनिवार को सेना बुलाई गई। लोगों में भरोसा बहाल करने के लिए सेना ने फ्लैग मार्च किया।
जम्मू क्षेत्र के सात जिलों -राजौरी, जम्मू, कठुआ, सांबा, रेयासी, उधमपुर और डोडा- में भी कर्फ्यू प्रभावित इलाकों में सेना तैनात है।

Updated : 13 Aug 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top