जेटली को रोके जाने पर मोदी ने जतायी नाराजगी

जेटली को रोके जाने पर मोदी ने जतायी नाराजगी

नई दिल्ली। जम्मू के किश्तवाड़ में हिंसा और तनावपूर्ण स्थिति के चलते भाजपा नेता अरूण जेटली को जम्मू एयरपोर्ट पर रोके जाने से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद नाराजगी जतायी है। मोदी ने इसे अलोकतांत्रिक कहा है।
भाजपा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष चुने जाने के बाद आज मोदी हैदराबाद से अपने इस अभियान का आगाज कर रहे हैं। राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता अरूण जेटली को एयरपोर्ट पर ही रोके जाने के मुद्दे पर मोदी ने ट्वीट किया है। ट्वीटर पर मोदी ने कहा है कि किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा चिंता पैदा करने वाला है। इसके साथ ही यह कहा कि जेटली को किश्तवाड़ जाने से रोका जाना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को इस तरह से रोका जाना यही दिखाता है कि सरकार किश्तवाड़ हिंसा का सच सबके सामने नहीं लाना चाहती। जेटली के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को भी किश्तवाड़ जाने से रोक दिया गया है। उल्लेखनीय है कि किश्तवाड़ में दो दिन पहले सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गये थे। राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए किश्तवाड़, जम्मू, राजौरी, उधमपुर और कठुवा में कर्फ्यू लगा दिया है।

Next Story