खेमका ने सौंपी रिपोर्ट, रॉबर्ट वाड्रा पर हेराफेरी का आरोप

नई दिल्ली। यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की लैंड डील का म्यूटेशन रद्द करने वाले हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने राज्य सरकार को अपनी जवाबी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में खेमका ने वाड्रा पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।
हरियाणा के शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ भूमि सौदा मामले में आईएएस अशोक खेमका की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जमीन सौदे के लिए रॉबर्ट वाड्रा ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वाड्रा-डीएलएफ सौदे में पैसे का कोई लेन-देन नहीं किया गया और कागजों पर फर्जी तरीके से जमीन का सस्ते भाव में सौदा हो गया। इस सौदे के पेपर में चेक नंबर भी फर्जी डाला गया है।
खेमका की रिपोर्ट के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर रजिस्ट्रेशन एक्ट 82 का उल्लंघन किया गया है। इस मामलें मे दोषी पाए जाने पर वाड्रा को सात वर्ष की सजा हो सकती है। इस जमीन मामले में वाड्रा ने दो महीनें के भीतर ही 50 करोड़ से अधिक का मुनाफा कमाया था। वाड्रा ने यह जमीन डीएलएफ से खरीदी और बाद में यह जमीन उसे ही बेच दी। जमीन खरीद सौदे में 7.5 करोड़ के चेक का जिक्र किय गया है लेकिन जांच में वह चेक नंबर भी फर्जी निकला। खेमका ने वाड्रा पर सवाल भी उठाया है कि आखिर एक दिन में ही 7.5 करोड़ की जमीन 58 करोड़ की कैसे हो सकती है।
