जनमानस
स्थिति को जल्द सुधारना होगा
भारत इन दिनों अजीबों गरीब समस्या से जूझ रहा है। एक ओर सरहद पर सेना के जवानों को पाकिस्तान द्वारा मारा जा रहा है, दूसरी ओर हमारे ही देश के रक्षा मंत्री पाकिस्तान के हुक्मरानों की बोली बोल रहे हैं। देश में एकजुटता के बजाए राजनेता आंकड़ेबाजी पेश कर रहे हैं। शहीदों की शहादत को सिर्फ एक पेशा बताकर उनका अपमान किया जा रहा है। इन परिस्थितियों को देखें तो ऐसा लगता है कि भारत को आज के राजनेताओं ने पंगु बना दिया है। इन राजनेताओं ने देश में आज ऐसी स्थितियां पैदा कर दी हैं जिसमें जवान कमजोर हो गए हैं और देश की जनता विवश है कि वह सिर्फ पुतला फूंकने के अलावा कुछ कर नहीं सकती। हमें इस स्थिति को जल्द सुधारना होगा, नहीं तो और भी कई गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
सुमित राठौर, ग्वालियर