जनमानस
समाधान जरूरी, राजनीति नहीं
हमारे देश में कोई भी समस्या या फिर विपदा आती है तो समाधान खोजने की बजाय राजनीति शुरू हो जाती है। यह किसी भी अच्छे राष्ट्र के लिए ठीक नहीं। उत्तराखण्ड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, खाने के पैकेटों में राहुल गांधी के पेंमपलेट और छातों में राहुल गांधी के चित्र के साथ युवक कांग्रेस का लिखा होना पीडि़तों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा ही कहा जाएगा। इसी प्रकार बोधगया के महाबोधि मंदिर में हुए आतंकवादी हमले के बाद सभी प्रमुख दल ऐसी घटनाओं को रोकने की बात न करते हुए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। समाधान क्या होना चाहिए, कैसे हम सुरक्षित रहें इस पर बात करने वाला कोई सामने नहीं आ रहा है, जिसे निश्चित तौर पर अच्छा नहीं कहा जा सकता।
सुमित राठौर, ग्वालियर