बिग बॉस सीजन-7 में सलमान खान को मिलेंगे 130 करोड़ रुपये

बिग बॉस सीजन-7 में सलमान खान को मिलेंगे 130 करोड़ रुपये
X

मुंबई | एकबार फिर साबित हो गई है। सलमान खान ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, आमिर खान और किंगखान शाहरूख को काफी पीछे छोड़ दिया है। सलमान ने बिग बॉस सीजन-7 के लिए 130 करोड़ रुपये की डील की है। सूत्रों के अनुसार सलमान को बिग बॉस सीजन-7 में प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये अदा किए जाएंगे। इस शो में सलमान कुल 26 एपिसोड करेंगे। ऐसे में उन्‍हें मिलने वाली कुल राशि होगी 130 करोड़ रुपये। गौर हो कि इससे पहले सीजन-6 में उन्हें प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रुपये अदा किए गए थे।गौरतलब है कि प्रति एपिसोड अब तक किसी ने इतनी कमाई नहीं की है। प्रति एपिसोड अब तक आमिर खान ने 3 करोड़ रुपये (सत्यमेव जयते), अमिताभ बच्चन 2 करोड़ रुपये (केबीसी), शाहरूख खान दो करोड़ रुपये (जोर का झटका), ऋतिक रोशन दो करोड़ (जस्ट डांस), अक्षय कुमार को 1.75 -2 करोड़ रुपये (खतरों के खिलाड़ी) के लिए पहले मिले हैं। उल्लेखनीय है कि शो में सलमान डबल रोल में नजर आएंगे। प्रोडक्शन हाउस के अनुसार इस बार शो में सलमान के डबल रोल होने के कारण उन्हें अच्छा अमाउंट दिया जा रहा है।

Next Story