फिर होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया में जंग

नई दिल्ली | भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में सात वनडे मैचों और एक टवेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की। ऑस्ट्रेलियाई टीम का दौरा दस अक्टूबर में राजकोट में शुरू होने वाले एकमात्र टी20 मैच से शुरू होगा।
वनडे सीरीज़ 13 अक्टूबर से पुणे में शुरू होगी। इस सीरीज़ का सातवां और आखिरी मैच दो नवंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है :
10 अक्टूबर - टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, राजकोट
13 अक्टूबर - पहला वनडे, पुणे
16 अक्टूबर - दूसरा वनडे, जयपुर
19 अक्टूबर - तीसरा वनडे, मोहाली
23 अक्टूबर - चौथा वनडे, रांची
26 अक्टूबर - पांचवां वनडे, कटक
30 अक्टूबर - छठा वनडे, नागपुर
2 नवंबर - सातवां वनडे, बेंगलुरू।
ट्वेंटी-20 मैच शाम सात बजे से शुरू होगा जबकि सभी वनडे मैच दिन रात्रि के होंगे। ये मैच दोपहर बाद ढाई बजे से शुरू होंगे।