बस खाई में गिरने से 39 लोगों की मौत

रोम। दक्षिणी इटली में राजमार्ग पर एक बस के खाई में गिर जाने से 39 लोगों की मौत हो गई है। खाई में गिरने से पहले यह बस सड़क पर कई कारों से टकरा गयी जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ।
राजमार्ग पुलिस और अधिकारियों ने बताया कि नेपल्स के बाहर अवेलिनो के निकट यह हादसा हुआ। घटना के पीछे का कारण अब तक नहीं पता चला है। लेकिन माना जा रहा है कि चालक ने बस पर से संतुलन खो दिया था। अवेलिनो पुलिस के हवाले से बताया गया है कि मृतकों में ड्राइवर भी शामिल है। हादसे में अबतक कुल 38 शव को निकाले गये हैं। वहीं 11 को जिसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं को घायल अवस्था में निकाला गया है। 

Next Story